Hindi shayari | motivational shayari | Shayar Manoj Kumar
मेहनत करते जाओ मुश्किल वक्त जरूर बदलेगा अच्छा कर्म करने से तकदीर बदलेगा अपने हौसले को टूटकर बिखरने मत देना बेहतर जिंदगी का रास्ता जरूर निकलेगा
सच्ची और अच्छी बातों से हर इंसान का दिल जीत सकते हो मुश्किल वक्त में अपने ही काम आएंगे स्वार्थ सिद्ध करने वाले कठिन परिस्थितियों में साथ छोड़ जाएंगे
जिंदगी हर मोड़ पर इंतिहान लेगी मगर खुद को कभी निराश होने मत देना हमेशा हौसला मजबूत रखना एक दिन हर ख्वाब हकीकत में बदल जाएगा