बेबुनियाद सवालों का जवाब देना
बेबुनियाद सवालों का जवाब देना उचित नहीं होगा फालतू का तर्क वितर्क करने से लोग मूर्ख समझेंगे
आंखों से सवाल पूछने लगी
आंखों से सवाल पूछने लगी मैं आंखों से जवाब देने लगा जब पलके झुकाकर शर्माते हुए मुस्कुराई समझ गया मेरा उत्तर सही हो गया है
वादा किए वर्षों गुजर गया
वादा किए वर्षों गुजर गया मिलकर कुछ सवाल पूछना है आखिरकार इन दूरियों की मजबूरियां क्या है
खुद से ही सवाल करता हूं
खुद से ही सवाल करता हूं खुद से जवाब करता हूं हिम्मत नहीं होती कुछ पूछ पाने की जब मुलाकात करता हूं