सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari, Hindi shayari

Love shayari  पहले मीठी मीठी बातों में मुझको फसाया गया मतलब निकालने के बाद ठुकराया गया तुम रंगे हाथ पकड़े गए हो सफाई देने से कोई नहीं फायदा ए मेरी जाने वफा तुम कमाल करती हो बिन बोले भी बहुत कुछ सवाल करती हो हर रोज मेरे जिंदगी में तूफान करने लगी हो क्या इसे प्यार समझें जो कमाल करने लगी हो ए प्यार जताने की अदा निराली है मेरे दिल ने मान लिया है कि तू मेरी घरवाली है प्यार बढ़ता है तो एक दूजे पर एतबार बढ़ता है जिस पर आशिकी का खुमार चढ़ चुका हो फिर पूछो उससे कि उसका हाल कैसा है

जो मुलाकातों का सिलसिला

जो मुलाकातों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा न दूरियां हम सह पाएंगे न दूर वह हमसे रह पाएंगे


 कोई खता हो जाए तो माफ करना उस गलती के सिलसिले में मुलाकात करना हम संशोधन करने की कोशिश करेंगे


उनके एहसान को कभी चुका नहीं सकता उनकी मोहब्बत को भुला नहीं सकता कभी जरूरत पड़ी हम उनके लिए जान भी दे देंगे


अपनी मर्जी से इधर उधर निकलना मुश्किल रहता है हर पल कोई पहरा लगाकर रखता है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love shayari images

Hindi shayari  

Love shayari, Hindi shayari

Love shayari  पहले मीठी मीठी बातों में मुझको फसाया गया मतलब निकालने के बाद ठुकराया गया तुम रंगे हाथ पकड़े गए हो सफाई देने से कोई नहीं फायदा ए मेरी जाने वफा तुम कमाल करती हो बिन बोले भी बहुत कुछ सवाल करती हो हर रोज मेरे जिंदगी में तूफान करने लगी हो क्या इसे प्यार समझें जो कमाल करने लगी हो ए प्यार जताने की अदा निराली है मेरे दिल ने मान लिया है कि तू मेरी घरवाली है प्यार बढ़ता है तो एक दूजे पर एतबार बढ़ता है जिस पर आशिकी का खुमार चढ़ चुका हो फिर पूछो उससे कि उसका हाल कैसा है

Love shayari in Hindi (शायरी)

लव शेरो शायरी इन हिंदी