सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari, Hindi shayari

Love shayari  पहले मीठी मीठी बातों में मुझको फसाया गया मतलब निकालने के बाद ठुकराया गया तुम रंगे हाथ पकड़े गए हो सफाई देने से कोई नहीं फायदा ए मेरी जाने वफा तुम कमाल करती हो बिन बोले भी बहुत कुछ सवाल करती हो हर रोज मेरे जिंदगी में तूफान करने लगी हो क्या इसे प्यार समझें जो कमाल करने लगी हो ए प्यार जताने की अदा निराली है मेरे दिल ने मान लिया है कि तू मेरी घरवाली है प्यार बढ़ता है तो एक दूजे पर एतबार बढ़ता है जिस पर आशिकी का खुमार चढ़ चुका हो फिर पूछो उससे कि उसका हाल कैसा है

चाहत की गलियों में अगर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया

चाहत की गलियों में अगर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया फिर उनका इंतजार करना बेकार है जिसने आपके चाहतों का कदर ना किया हो ऐसी बेवफा से प्यार करना बेकार है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love shayari images

Hindi shayari  

Love shayari, Hindi shayari

Love shayari  पहले मीठी मीठी बातों में मुझको फसाया गया मतलब निकालने के बाद ठुकराया गया तुम रंगे हाथ पकड़े गए हो सफाई देने से कोई नहीं फायदा ए मेरी जाने वफा तुम कमाल करती हो बिन बोले भी बहुत कुछ सवाल करती हो हर रोज मेरे जिंदगी में तूफान करने लगी हो क्या इसे प्यार समझें जो कमाल करने लगी हो ए प्यार जताने की अदा निराली है मेरे दिल ने मान लिया है कि तू मेरी घरवाली है प्यार बढ़ता है तो एक दूजे पर एतबार बढ़ता है जिस पर आशिकी का खुमार चढ़ चुका हो फिर पूछो उससे कि उसका हाल कैसा है

Love shayari in Hindi (शायरी)

लव शेरो शायरी इन हिंदी