सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी बुद्धि से समाज में

अपनी बुद्धि से समाज में अच्छी छवि बनाए रखना चाहिए अपनी कमजोरी लोगों से बताकर हम खुद को कमजोर बना लेते हैं  इंसान को अपनी कमाई सोच समझकर खर्च करना चाहिए उज्जवल भविष्य के लिए धन जमा होना आवश्यक है

उसकी खुशी के लिए

काटो वाला वृक्ष लगाओगे तो उसके चुभन को बर्दाश्त करना पड़ेगा सही उपयोग करने पर उसका अच्छा लाभ मिलेगा  उसकी खुशी के लिए अपनी जिंदगी त्याग चुका हूं उसके चेहरे पर मुस्कान देखकर सोचता हूं मेरी जिंदगी सार्थक हुई

कपटी और दुष्ट मित्र

अहंकार और क्रोध हमारे अस्तित्व को खत्म कर देता है इसलिए थोड़ा ठहरकर गहराई से विचार करना चाहिए  कपटी और  दुष्ट  मित्र सफलता में बाधा उत्पन्न करते हैं बुद्धि को विपरीत दिशा में परिवर्तित कर देते हैं जिससे हम सही रास्ते से भटक जाते हैं

तुम्हें हर मंजिल हासिल हो जाएगी

तुम्हें हर मंजिल हासिल हो जाएगी जिस दिन स्वयं के आत्मविश्वास पर विजय प्राप्त करना सीख जाओगे  इंसान को क्रोध पर काबू रखना चाहिए क्रोधित व्यक्ति सही और गलत का फैसला करने में विफल रहता है

इंसान को अपनी क्षमता से कार्य करना चाहिए

इंसान को अपनी क्षमता से कार्य करना चाहिए किसी से सहयोग की इच्छा सिर्फ वह लोग रखते हैं जो कमजोर होते हैं आत्म निर्भर रहने वाले लोगों की कार्यकुशलता में कोई कमी नहीं रहती है मुझमें हौसला था हर तूफान से लड़ने का नहीं तो जमाने से अपना वजूद मिट गया होता खुशी पाने की तलाश में उसके पीछे पीछे फिरता रहा खुशी हासिल हो ना सकी मेरी मुसीबत धीरे-धीरे बढ़ती रही एक बात सुनकर अचानक मेरे होश उड़ गए पहले ही किसी और से इश्क करती रही

धीरे-धीरे समय गुजरता रहा

धीरे-धीरे समय गुजरता रहा उसके इजहार का इंतजार करता रहा हर दिन मिलता था इस उम्मीद से हो सकता है आज अपने मन की बात हो जाए किसी बात को समझता नहीं है मेरा दिल हद कर दिया है काबू से बाहर जिस तरह हो रहा है कोई कड़ी सजा इसको देना पड़ेगा तुम्हारे आंखों की नमकीन मस्तियां से मेरे दिल को तसल्ली होती है मेरे चाहतों को मुकाम मिल जाए फिर इधर उधर भटकने से क्या फायदा कागज की नाव से सिर्फ मौज मस्ती हो सकता है दरिया पार करने के लिए सोचना नादानी है

हर जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाती हो

हर जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाती हो मुझमें समझदारी तुमसे आई है काबिल बनाने में हर कदम पर साथ दिया है रूठकर कई बार सोचा तुमसे हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे ना जाने तुझमें ऐसा क्या है लौट आता हूं

जीने की चाहत और बढ़ जाती है

जीने की चाहत और बढ़ जाती है जब तुम अपनी मीठी मीठी बातों से मन को लुभाती हो हल्की सी दूरी बढ़ने से बेचैन हो जाता हूं उम्र भर तुम्हारे साथ रहने का इरादा है खुशनसीब हूं तुम्हारा प्यार मिला है मेरे हर सुविधा का ख्याल रखती हो तुम्हें पाकर मेरी जिंदगी धन्य हो गई है

उसको खुश रखने को अपने औकात से ज्यादा कोशिश किया

उसको खुश रखने को अपने औकात से ज्यादा कोशिश किया मेरे गरीबी ने उसको बेवफा बना दिया उसके लिए मेरे आंखों के आंसुओं की कीमत कुछ नहीं रहा साधारण पानी बना दिया उसकी अमीरी में अपना गुजारा नहीं हुआ मोहब्बत अपने दिल में भी था ख्वाहिश अधूरी रह गई उसका सहारा नहीं मिला  मेरे दिल को वह बार-बार तोड़ देती है कितना बार मरम्मत करूं समझ में नहीं आता हर बार टूटकर जुड़ने से जोड़ पड़ता जा रहा है इशारों इशारों में सब कुछ बयान हो चुका है असमंजस में रहता हूं प्यार की इजाजत में तुम हां कहोगी या नहीं

मुझे लोग कहते हैं देखो यह लड़का काबिल है

मुझे लोग कहते हैं देखो यह लड़का काबिल है मुझको भी लगता है मुझे सफलता हासिल है मंजिल अपनी पाने को चट्टानों से टकराया हूं कुछ पल दूर कभी जो हो जाए शिकायत करती है अपने दिल के अरमानों का एक पल दूर नहीं रह पाती है धीरे-धीरे बात यहां तक पहुंची है यह कैसी मोहब्बत वफ़ा कर रही है  प्यार देने के बदले सजा कर रही है वह गिराकर चले गए मेरे दिल के मोहब्बत भरी दीवारों को मेरे अरमानों को मंजिल नहीं मिली

जो मुलाकातों का सिलसिला

जो मुलाकातों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा न दूरियां हम सह पाएंगे न दूर वह हमसे रह पाएंगे  कोई खता हो जाए तो माफ करना उस गलती के सिलसिले में मुलाकात करना हम संशोधन करने की कोशिश करेंगे उनके एहसान को कभी चुका नहीं सकता उनकी मोहब्बत को भुला नहीं सकता कभी जरूरत पड़ी हम उनके लिए जान भी दे देंगे अपनी मर्जी से इधर उधर निकलना मुश्किल रहता है हर पल कोई पहरा लगाकर रखता है

मौसम बदलता रहता है

मौसम बदलता रहता है हर मौसम की अपनी पहचान होती है प्रकृति का अद्भुत दृश्य देखकर मन में उमंग जाग उठती है दिल को समझाना आसान नहीं था बहुत मुश्किल से समझा पाया हूं मेरे दिल को कोई दर्द मत देना टूटकर बिखर जाऊंगा